तेज रफ्तार दो ट्रक की आमने सामने टक्कर,खलासी की मौत जबकि चालक घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज/निसार अहमद

बहादुरगंज थाना क्षेत्र स्थित नसीमगंज के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 327 ई पर तेज रफ्तार दो ट्रकों के बीच आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में जहां एक उपचालक की दर्दनाक मौत हो गई है। वही चालक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो के द्वारा घायल को आनन फानन में ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

साथ ही घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई है।मृतक खलासी मध्यप्रदेश का रहनेवाला बताया जा रहा है। थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बहादुरगंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है। दोनो वाहनों को भी पुलिस अपने कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई है।

तेज रफ्तार दो ट्रक की आमने सामने टक्कर,खलासी की मौत जबकि चालक घायल