आग लगने से मची अफरा तफरी,हजारों का नुकसान

SHARE:

भाटाबारी हाट स्थित एक जलावन घर में आगलगी की घटना हुई घटित।।

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटाबारी हाट के समीप एक जलावन घर में अचानक आगलगी की घटना घटित हो जाने से पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना में तैनात अग्निशमन विभाग की टिम मौके पर पहुंच ग्रामीणों के साथ मिलकर आग की तेज लपटों पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई।जहां आग की तेज लपटों में जलावन घर में रखा सभी जलावन जलकर राख में तब्दील हो गया।


वहीं स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवम ग्रामीणों की सूझ बूझ से एक बड़ी घटना घटित होने से बच गई।


वहीं पीड़ित गृह स्वामी फतेबुल ने बताया कि घर के चूल्हा के राख के कारण आगलगी की घटना घटित हुई है।जिसमे की जलावन घर में रखे जलावन सहित पुआल एवम घर का सभी सामान जलकर राख में तब्दील हो गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई