टेढ़ागाज/ किशनगंज
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों के कार्ड निर्गत करने को लेकर दिनांक 18.7.2024 से दिनांक 31.7.2024 तक विशेष अभियान का आयोजन करने को लेकर शुक्रवार को बीडीओ कार्यालय में बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।इस दौरान बीडीओ अजय कुमार ने बताया टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में प्रतिदिन 1700 कार्ड बनाने का लक्ष्य है।इसके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र में कार्ड निर्माण के लिए 36 केंद्र बनाया गया है।
जिसमें जनवितरण प्रणाली के दुकानदार भी मौजूद रहेंगे।इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० प्रमोद कुमार, प्रशांत कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति किशनगंज यशवंत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक, मो० वकील अहमद बीसीएम, स्वीटी कुमारी महिला सुपरवाइजर बाल विकास योजना इत्यादि स्वास्थ्य कर्मी बैठक में उपस्थित थे।