किशनगंज /बहादुरगंज/निसार अहमद
जिले के बहादुरगंज प्रखंड के लोहागाड़ा में दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट और झड़प हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार द्वारा रिचार्ज का रुपया मांगने के बाद युवक ने अन्य लोगो को बुला लिया और दुकानदार के साथ मारपीट की गई। पीड़ित दुकानदार इस्तियाक अंसारी ने बहादुरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई है।पीड़ित दुकानदार द्वारा थाना में दिए गए लिखित आवेदन में कहा गया है कि दिलकश,जब्बार,मुजफ्फर,सरफराज चारो पिता हजारी निवासी बंनगमा चारों ने उनके साथ गालीगलौज किया साथ ही मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया ।
इस्तियाक ने बताया कि दिलकश पहले मोबाइल रिचार्ज करवाने आया था और रिचार्ज के बाद जब रूपया मांगने लगे तो अन्य भाइयों को बुला कर उनके साथ मारपीट की गई साथ ही बीच बचाव करने पहुंचे मां और बहन के साथ भी मारपीट किया गया ।इस दौरान मोबाइल सहित अन्य सामनों में तोड़फोड़ भी की गई जिसमे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है।
वही घटना से नाराज लोगो ने आगजनी भी किया है, और विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई है। वही मामले की सूचना मिलते ही मौके पर बहादुरगंज थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष को काफी मशक्कत के बाद समझाकर मामले को शान्त करवाया है।पुलिस पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर अग्रतर कारवाई में जुट गई है ।