भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक में किशनगंज के दर्जनों नेता कार्यकर्ता हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :विजय कुमार साह

बिहार प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आयोजन पटना स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल मे की गई ।बैठक में किशनगंज जिले से भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, भाजपा महामंत्री लखन लाल पंडीत, भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन झा , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक, नगर अध्यक्ष किशनगंज अरविंद मंडल, जिला महामंत्री बिजली सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार दास, राम विलास सिंह एवं अन्य भाजपा सदस्य उपस्थित रहे ।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल स्थित सुशील मोदी सभागार भवन में बैठक हुई l बैठक में भाजपा के कुल 15 महत्तवपूर्ण नेताओं के निधन को लेकर एक मिनट का मौन धारण किया गया ।

साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा सामाजिक, आर्थिक आदि क्षेत्रों में विकास हेतु लिए गए निर्णयों के विषयों पर चर्चा की गई l भाजपा जिला महामंत्री लखन लाल पंडित ने बताया कि कार्यक्रम में बिहार के कोने-कोने से कार्यकर्ता पहुंचे थे l सभी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के मजबूती हेतु कई बातों पर भी चर्चा की गई ।

साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार में किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई । पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं से एक पेड़ माँ के नाम, मतदाता अभिनंदन धन्यवाद यात्रा, मतदाता सूची में नाम जोड़ना, शक्ति केंद्र में कम से कम पांच नाम जोड़ना, पार्टी के जिम्मेवार लोग द्वारा अपने क्षेत्र में नियमित बैठक जैसे कार्यक्रम पर चर्चा की गई ।बैठक के अंत में कार्यकर्ताओं से पार्टी मजबूती के लिए सुझाव भी मांगे गए ।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक में किशनगंज के दर्जनों नेता कार्यकर्ता हुए शामिल