सड़क कटने से हजारों की आबादी होगी प्रभावित।विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा विभाग और सरकार नहीं दे रही ध्यान
पुर्णिया जिले के अमौर विधान सभा क्षेत्र में महानंदा सहित अन्य नदिया जम कर तांडव मचा रही है। नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से कई सड़के या तो कट चुकी है या फिर कटने के कगार पर है । असजा से कनफलिया जाने वाली सड़क पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है ।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में कई स्थानों पर कटाव हो रहा है यदि समय रहते नहीं बचाया गया तो यह पूरी तरह कट जाएगा ।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क ध्वस्त होने से हजारों की आबादी प्रभावित होगी ।ग्रामीणों ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि अगर आज कोई बीमार हो जाता है तो डॉक्टर के पास ले जाना मुश्किल है ।
लोगो ने कहा कि एक मात्र नाव ही सहारा है ।तस्वीरों में साफ देख सकते है कि किस तरह से स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक ने जान पर खेल कर सड़क को पार किया है ।सड़क कटने की सूचना के बाद स्थानीय विधायक सह aimim प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने भी सड़क का जायजा लिया ।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए शासन प्रशासन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि दो साल पहले सड़क का निर्माण करवाया गया था लेकिन कई बार विभाग को कटाव की सूचना दी गई लेकिन कोई कारवाई नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सड़क अगर पूरी तरह कट जाती है तो नदी की धारा भी बदल जाएगी लेकिन सदन में भी मामले को उठाया गया कोई सुनवाई नहीं हुई ।