मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की गई 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें



किशनगंज/बहादुरगंज /निशांत

आगामी पर्व मोहर्रम को लेकर सोमवार के दिन बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिती की बैठक आयोजित हुई।जहां बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने कहा कि क्षेत्र में पूर्व की भांति गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ मनाए।जहां मुख्य रूप से मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन ने कहा कि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर सभी चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ ही साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी जाएगी।

सभी सोशल मीडिया साइट पर भी प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी।किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले या हुरदंग मचाने वालो के साथ प्रशासन सख्ती से निपटेगी।वहीं बैठक के दौरान ही थाना क्षेत्र के सभी मोहर्रम कमिटी के सदस्यों ने भी  पर्व के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस की रूट चार्ट की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को देते हुए होने वाली समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया।

जहां अधिकारियों ने सभी समस्याओ को सुनकर उन समस्याओ का समुचित समाधान का आश्वासन भी दिया 
इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती, अंचलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ, नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान,वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा, भाजपा कार्यकर्ता किशलय सिन्हा,राजद जिला अध्यक्ष क्रीड़ा प्रकोष्ठ सुबोध कुमार यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवम मोहर्रम कमिटी के सदस्यगण मौजूद रहे।

मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की गई 

error: Content is protected !!