Search
Close this search box.

पुलिस ने चोरी गई एक मोटरसाईकिल को बरामद करते हुए 3 तीन चोरों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/पोठिया/इरफान

पुलिस ने चोरी गई मोटर साईकिल को बरामद करते हुए तीन चोरों को रंगेहाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो की मो रफीक आलम निवासी पनसी के द्वारा 22 मई 2024 को अपनी मोटर साइकिल के चोरी होने के संबंध में पहाड़ कट्टा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।जिसके बाद से पुलिस मामला दर्ज कर तहकीकात में जुट गई थी ।

वही पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चोरी हुई मोटरसाईकिल जमीर आलम, पे०-मो० नूर आलम, सा०-अमलझाड़ी, थाना-किशनगंज के घर रखा हुआ है, सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु किशनगंज थाना के सहयोग से आरोपी के घर पर छापामारी किया गया, जहां चोरी गई मोटरसाईकिल बरामद करते हुए चोरी की घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान जमीर आलम, पे०-मो० नूर आलम, सा०-अमलझाड़ी,जुनैद उर्फ नेबुआ, पे०-मोफीज आलम, सा०-सिंघारी, गोविन्दपुर, थाना-पोठिया, अजीम आलम, पे०-फजीरूद्दीन, सा०-खजुरबाड़ी, थाना-पहाड़कट्टा के रूप में हुई है।गिरफ्तार चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।इस कारवाई में थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, पु०अ०नि० बिंदेश्वरी शर्मा, परि०पु०अ०नि० रविशंकर कुमार, परि०पु०अ०नि० रेहान अहमद, परि०पु०अ०नि० अभिमन्यु कुमार, सि० मनीष कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे ।

पुलिस ने चोरी गई एक मोटरसाईकिल को बरामद करते हुए 3 तीन चोरों को किया गिरफ्तार

× How can I help you?