किशनगंज /प्रतिनिधि
आरपीएफ की टीम ने रेलवे प्लेटफार्म संख्या एक से 40 ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।जब्त मादक पदार्थ ब्राउन जैसा लग रहा है।जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
जब्त मादक पदार्थ के पैकेट को मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद सदर सीओ प्रद्युम्न सिंह यादव की मौजूदगी में निकलवाया गया।गिरफ्तार युवक विवेक दत्ता एनजेपी का रहने वाला बताया जाता है।आरपीएफ निरीक्षक एच के राय ने बताया कि एक संदिग्ध युवक प्लेटफार्म संख्या 3 में बैठा हुआ था।युवक के संदिग्ध लगने पर आरपीएफ की टीम के द्वारा पूछताछ की गई।
इस दौरान कुछ आशंका हुई।इसके बाद जांच की गई तो युवक के पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया।जब्त मादक पदार्थ व पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी थी।आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की डिलिवरी केलटेक्स चौक से धर्मपुर जाने वाली रोड के पास की गई थी।
मादक पदार्थ को पकड़े गए युवक को किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा दिये जाने की बात बतायी जा रही है।जिसे ट्रेन से एनजेपी की ओर ले जाया जा रहा था।पकड़ा गया आरोपी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में किसी ट्रेन के इंतजार में था।
एनजेपी में ही किसी को डिलेवरी दी जाने की बात बतायी जा रही है।मामले में रेल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।अनुसंधान के बाद ही यह पता चल पाएगा की इसका सरगना कौन है।