किशनगंज/प्रतिनिधि
सोमवर को चाय की खेती प्रसंस्करण एवं इससे जुड़े अन्य गतिविधियों का अनुश्रवण एवं संचालन हेतु जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशालोक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में एक बैठक आयोजित की गई।
चाय के प्रसंस्करण में आने वाली परेशानियों पर चर्चा की गई। चाय फैक्ट्री के संचालक के द्वारा बिजली के कटौती लोड सेडिंग के चलते फैक्ट्री के परेशानियों की बात की गई।
अगर चाय की प्रोसेसिंग नहीं होगी तो चाय के कृषकों को हरी पत्ती पर उचित दाम नहीं मिल पाएगा। कृषकों के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि कृषि फिडर में आवेदन किए गए है इसपर अविलंब कार्रवाई करते हुए कनेक्शन उपलब्ध कराया जाय ।
टी बोर्ड के प्रतिनिधि के द्वारा भारत सरकार के द्वारा बैन किए गए पेस्टिसाइड का उपयोग करने से कृषकों को मना करने के लिए प्रचार प्रसार करने के बारे में बताया गया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, टी बोर्ड के प्रतिनिधि, टी फैक्ट्री के प्रतिनिधि, कृषक के साथ सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी उपस्थित थे।