Search
Close this search box.

किशनगंज:सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को समारोह आयोजित कर दी गई विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह की उपस्थिति में सरकार की अधिसूचना के आधार पर स्थानान्तरित पदाधिकारी मो0 मिन्हाजुदीन (निवर्तमान सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग – सह – उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा) का विदाई समारोह जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित किया गया ।

इस मौके पर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने पुस्पगुच्छ एवम अंग वस्त्र पहना कर उन्हें विदाई दी।मो0 मिन्हाजुदीन ने बताया कि किशनगंज उनके पदस्थापन का पहला जिला था। यहां उन्होंने बहुत कुछ सीखा, और बहुत मधुर यादें संजो कर यहां से जा रहे है। इनका वर्तमान में पदस्थापन सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सिवान में हुआ है। उनके ऊर्जा औऱ हंसमुख होने की सराहना वहाँ उपस्थित पदाधिकारियों ने की।


मो0 मिन्हाजुदीन ने अपनी किशनगंज से जुड़ी यादें साझा करते हुए बताया की इस जिले की अलग बात है, यहां सबकुछ बहुत शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रहता है जो अन्य जिलों के लिए एक मिशाल है । स्थानान्तरण के अंतिम दिनों में दार्जिलिंग(पर्यटक स्थल) की यादें समेट कर जा रहे हैं।
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी मो0 लतीफुर रहमान, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती सुनीता उपस्थित थे।

किशनगंज:सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को समारोह आयोजित कर दी गई विदाई

× How can I help you?