किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज और नेपाल के साथ आयोजित होने वाली त्रैमासिक इंडो नेपाल बैठक सोमवर को नेपाल के झापा जिला में आयोजित किया गया। बैठक में दोनों देशों के बीच सामंजस्य के साथ कार्य करने पर चर्चा हुई एवं सभी समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा किया गया। गौरतलब है की नेपाल से कई नदियां बिहार में प्रवेश करती हैं। चुकी नेपाल में कोई बैराज नहीं है इसलिए वहां पानी को रोकने की व्यवस्था नहीं है और वह पानी सीधे तराई क्षेत्र के बिहार के जिलों में आ जाता है। इस आलोक में किशनगंज तथा झापा जिले के जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को आपसी सामंजस्य से वर्षा से संबंधित रियल टाइम डाटा शेयरिंग के लिए का निर्देश दिया गया ताकि किसी भी आपात स्थिति से पूर्व तैयारी किया जा सके।
बैठक में तस्करी की समस्या से निपटने के लिए भी दोनों देश के प्रतिनिधियों के बीच विस्तृत रूप से चर्चा की गई। तस्करी में मुख्ता मानव मानव तस्करी पशु तस्करी तथा ड्रग्स एवं मदिरा की तस्करी सम्मिलित है। तस्करी की समस्या से निपटने के लिए इस बात पर सहमति बनी की समय-समय पर जॉइंट ऑपरेशन चला कर तस्करों पर पढ़ते हुए उनका कार्यवाही की जाए।मादक पदार्थ के तस्करी के संबंध में चर्चा करते हुए रोड तथा रेल, दोनों माध्यमों पर नजर रखने की बात की गई । दोनों देश के अधिकारियों ने इस बात पर सहमति जताई की इंटेलिजेंस शेयरिंग कर किसी भी तस्करी या आतंकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। इस कार्य के लिए झापा और किशनगंज जिले के पुलिस अधीक्षक के बीच संपर्क सूत्र स्थापित करते हुए आपसी सामंजस्य से कार्य करने पर सहमति बनी।साथ ही सीमा पर अपराध पर नियंत्रण सीमावर्ती क्षेत्रों में जो भी हैबिट्यूल ऑफेंडर्स है उनकी सूची साझा की जाएगी ताकि उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके।
आयोजित बैठक में यह चर्चा की गई की सीमा पर सीमा आर पर आने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी ताकि किसी अप्रिय घटना को बचाया जा सके।अवैध सीमा पर प्रवासन की समस्या से निपटने के दोनों देशों की सीमा बल द्वारा समय-समय पर जॉइंट पेट्रोलिंग तथा इंटेलिजेंस शेयरिंग की जाएगी।
अधिकारियो ने कहा की दोनों देशों के नोमांस लैंड पर अतिक्रमण पर नियंत्रण किया जाएगा ताकि सीमा सीमा की सुचिता बनी रहे।सात ही हाथियों के सीमा आर पार आवाजाही से उत्पन्न हो रही समस्याओं पर चर्चा हुई और दोनो देशों के वन विभागों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने पर बात हुई।
सीडीओ झापा बंधु प्रसाद बस्तोला ने किशनगंज जिला से आए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया और दोनों देशों की साथ मिलकर कार्य करने पर अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के पहले माह फरवरी में पिछला बैठक आयोजित किया गया था जिसमें चुनाव के मध्य नेचर चर्चा की गई थी और आपसी दोनों देशों के सहयोग से वह बैठक काफी सफल रहा था। उन्होंने दोनों देशों के पदाधिकारी से अहवाहन किया कि आपसी सामंजस्य से इस बार आपदा की स्थिति से भी दोनों देश मिलकर साथ काम करेंगे। उन्होंने बताया की बैठक बहुत ही सार्थक रही और भविष्य में भी दोनो देशों के प्रतिनिधि ऐसे ही समय समय पर मिलकर समस्याओं पर चर्चा करते रहेंगे और उनके निवारण के लिए प्रयासरत रहेंगे ।
इस अवसर पर इस अवसर पर किशनगंज जिला अधिकारी तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, अपर सम्हार्ता अमरेंद्र कुमार पंकज,निदेशक डीआरडीए अजमल खुर्शीद, डीएफओ मेघा यादव, किशनगंज जिला के जल संसाधन विभाग के अभियंता शैलेंद्र कुमार,19वीं बटालियन के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा, 12वीं बटालियन के कमांडेंट बारजीत सिंह एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं कार्मिगण उपस्थित थे। नेपाल की तरफ से झापा जिले के मुख्य जिलाधिकारी बंधु प्रसाद बस्तोला, अपर मुख्य जिलाधिकारी विश्वराज नेपाल, पुलिस अधीक्षक दुर्गा राज रेगमी उपस्थित रहे। साथ ही, नेपाल के मोरंग जिला के मुख्य जिला अधिकारी प्रेम प्रसाद भट्टाराई,अपर मुख्य जिला अधिकारी प्रदीप शाह, पुलिस अधीक्षक दीपक पोखरेल एव अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।