किशनगंज /दिघलबैंक/मुरलीधर झा
शनिवार को 12वी वाहिनी जी कंपनी एसएसबी द्वारा दिघलबैंक कैंप में समन्वय बैठक का आयोजन सहायक कमांडेंट दिघलबैंक ऐ. एल. अहंजाओ की अध्यक्षता में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सहायक कमांडेंट ने कहा कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए संकल्पित है।
सीमा पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सीमावर्ती गांव के लोग ही जवानों के आंख और कान हैं। इसलिए अपने आसपास गांव में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत इसकी सूचना नजदीक कैंप को दें, ताकि समय रहते सीमा पर असमाजिक गतिविधियों व तस्करों पर अंकुश लगाया जा सके।
बैठक में आपसी समन्वय स्थापित करने हेतु स्थानीय ग्रामीण व प्रतिनिधि लोग भी सम्मिलित हुए ।बैठक में मौजूद थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने नए कानून से संबंधित जानकारी साझा की।थाना अध्यक्ष ने बताया की आमजनों के लाभ के लिए नया क़ानून लाया गया है एवम कानून की जटिलता को समाप्त किया गया है । बैठक में एसएसबी से एम. के. उपाध्याय, धुखा राम राणा, मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिँह, गौरव चौधरी उपस्थित रहे।






























