बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना की पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की है। जहां तस्कर एलआरपी चौक एनएच 327ई के रास्ते लेकर तस्करी करने की फिराक में थे। लेकिन बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिनव परासर के रेड के बाद बड़ी कार्रवाई की गयी। पुलिस ने एक कंटेनर से कुल 52 मवेशियों को जप्त किया है साथ ही दो मवेशी तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस धंधे में जितने भी कारोबारी संलिप्त है। इस पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी। मवेशियों को नालंदा से लादकर एलआरपी चौक स्थित मुख्य मार्ग एन एच 327ई के रास्ते ले जाया जा रहा था। जिसे बहादुरगंज पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एलआरपी चौक के समीप वाहन को रोककर पूछताछ की गई और वाहन को जप्त किया गया।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि इस संबंध में थाना कांड संख्या 188/24 दर्ज किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कंटेनर चालक रफीक आलम पिता मो पैरु एवम कंटेनर के खलासी मकसूद आलम पिता साहुद खलीफा दोनो साकिन आदमपुर पटना निवासी के रूप में हुई है।वहीं गिरफ्तार दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए जेल भेजा जा चुका है।
