किशनगंज:एक महीना से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग,उपभोक्ताओं में आक्रोश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

चिल्हनियाँ पंचायत के वार्ड नंबर 1में विगत एक माह से ट्रांसफार्मर खराब रहने से बिजली उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। वार्ड सदस्य अशोक प्रसाद सिंह ने बताया कि कनीय अभियंता अजीत कुमार को बार बार बताया जा रहा है,लेकिन ध्यान नहीं दे रहे हैं।एक महीने से फोन कर ट्रांसफर बदलने की बात कही जा रही है,परन्तु किसी को इससे कोई सरोकार नहीं है।

भीषण गर्मी में उपभोक्ता बिजली के बिना परेशान हैं।इधर बिजली विभाग खराब ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर शिथिलता बरत रही है।स्थानीय ग्रामीणों में संजय गिरी, उपेंद्र गिरी राजेश सिंह, अरुण सिंह, महेंद्र सिंह, अरुण गिरी, ललित सिंह सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से वार्ड नंबर एक में खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने व बिजली देने की गुहार लगाई है।

किशनगंज:एक महीना से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग,उपभोक्ताओं में आक्रोश

error: Content is protected !!