महिला ने चिकित्सक पर अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप,स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटी 

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

 शहर के पश्चिम पल्ली स्थित जेएम नर्सिंग होम में चिकित्सक द्वारा महिला से छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने चिकित्सक के खिलाफ आपत्ति जनक व्यवहार करने का आरोप लगाया है ।हालाकि महिला चिकित्सक का नाम नही बता पाई ।

घटना की जानकारी जैसे ही लोगो को मिली मौके पर काफी भीड़ जुट गई और लोग कारवाई की मांग करने लगे ।महिला ने बताया की 5 महीने पहले उसका बच्चे दानी का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद वो हर महीने चिकित्सक के पास आती थी ।महिला ने बताया की पिछले महीने जब उसकी कुछ तबियत बिगड़ी तो वो चिकित्सक को दिखाने पहुंची थी जहा चिकित्सक ने उसके साथ आपत्ति जनक व्यवहार किया ।

महिला के पति ने बताया की 5 महीने से उनकी पत्नी का इलाज चल रहा था लेकिन जिस दिन उनकी पत्नी अकेले पहुंची उसी दिन घटना को अंजाम दिया गया है ।नर्सिंग होम के कर्मी ने बताया की फिलहाल डॉक्टर कौश्तव जिनपर आरोप लगाया गया है वो बाहर है और उनके आने पर ही जानकारी मिलेगी की क्या घटना हुई है ।

वही घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगो के द्वारा जिला पदाधिकारी को दी गई जिसके बाद प्रभारी सिविल सर्जन डॉ उर्मिला कुमारी नर्सिंग होम पहुंची और उन्होंने मरीज और उसके पति से घटना की जानकारी ली ।

उन्होंने बताया की जांच की गई है और उनके द्वारा जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा फिलहाल चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई