किशनगंज : ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा योजनाओं का किया गया स्थल जांच

SHARE:

कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम

जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम प्रखंड के सुंदर बाड़ी पंचायत के कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया।जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम सुंदर बाड़ी पंचायत के टूपामारी, टीटीहा,सेहनगांव में मनरेगा समेत पंचायत में संचालित अन्य विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण किया।

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम सुंदर बाड़ी पंचायत में योजनाओं की जांच पड़ताल हेतु पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधि पंचायत के कर्मी एवं आम जनों से भी योजनाओं को लेकर आवश्यक पूछताछ की। इस मौके पर पंचायत के मुखिया तनवीर आलम पंचायत सचिव रामविलास पासवान इत्यादि मौजूद थे।