किशनगंज:जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने कई योजनाओं का किया स्थल जांच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम

जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार कोचाधामन पहुंच कर मनरेगा के कई योजनाओं की स्थल जांच की। जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार प्रखंड के कैरी बीरपुर,बिशनपुर, हल्दीखोड़ा,सोन्था और मौधो पंचायत में मनरेगा से जुड़े विभिन्न योजनाओं की जांच की।

इस दौरान कई जगहों पर खामियां उजागर हुई। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम व मनरेगा पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी समेत मनरेगा से जुड़े कर्मी मौजूद थे।

बताते चलें कि जिला परिषद अध्यक्षा रुकैया बेगम के द्वारा 13 मई को पत्र के माध्यम से जिले में संचालित मनरेगा योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा मिलीभगत कर कमीशन खोरी,लूट खसोट कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किए जाने की शिकायत जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला से की थी।इसी के आलोक में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर पंचायतों में मनरेगा योजनाओं की स्थल जांच करवाई जा रही है।

किशनगंज:जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने कई योजनाओं का किया स्थल जांच