सीमा पर पहले भी हो चुकी हैं अफगानी नागरिकों की गिरफ्तारी
बांग्लादेश के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश के दौरान हुईं गिरफ्तारी
रिपोर्ट:सागर चंद्रा
भारत बांग्लादेश सीमा से गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ ने एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।मालूम हो की सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात तैनात है ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके ।
उसी क्रम में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुडी सेक्टर के अंतर्गत 06 बटालियन बीएसएफ के बीओपी अमर के सतर्क सीमा प्रहरियों ने एक अफगानी नागरिक दानो खान (58 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कादिर खान, निवासी सरौजा, पकटिका, अफगानिस्तान को धाग्राम अंगरापोटा एन्क्लेव के बिना बाड वाले सामान्य क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 02 नग अंगूठियां (संदिग्ध सोने की अंगूठियां), 03 नग कलाई घडियां, ओमानी रेजिडेंट कार्ड नंबर 133189949, अफगानिस्तान पासपोर्ट बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गए अफगानिस्तान नागरिक को जब्त सामान के साथ पीएस कुचलीबारी को सौंप दिया गया है। गौरतलब हो की इससे पहले, दिनांक 01 जनवरी 2024 को 98 बटालियन बीएसएफ के बीओपी चंगराबांधा के सतर्क सीमा प्रहरियों द्वारा 02 अफगानिस्तान नागरिकों को भी पकडा गया था और पीएस मेखलीगंज को सौंप दिया गया था।
उपरोक्त के अलावा बीते दो दिनों में उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन बटालियनो के सीमा पहरियों ने अपने अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया। राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 05 मवेशी, 100 फेंसीडिल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त कीं। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 1,74,202/- रूपये आंकी गई है उपरोक्त वस्तुओं को बीएसएफ के जवानों ने तब जब्त किया जब तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।