अररिया:ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, चार घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /प्रतिनिधि

अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरा पुल पलासी के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ पर अज्ञात ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया । जिसमे ऑटो सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक पुरुष एवं तीन महिला शामिल है ।

मालूम हो की रात्रि गस्ती के दौरान तेज तर्रार  अपर थाना प्रभारी संजय यादव को घटना की जानकारी मिली जिसके बाद बिना वक्त गंवाए श्री यादव मौके पर पहुंचे और आनन फानन में घायलों को पुलिस वाहन में बैठा कर फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल विराटनगर नेपाल से इलाज करवा कर अपने घर लौट रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। मालूम हो की घायलों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस द्वारा घायलों के परिजनों को सूचित करने की बात कही गई है।बताते चले की इससे पूर्व जब संजय यादव किशनगंज में पदस्थापित थे उस दौरान भी उनके द्वारा दर्जनों घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता रहा है। अपर थाना प्रभारी संजय यादव की त्वरित कारवाई के बाद ग्रामीण उनकी सराहना कर रहे है।

अररिया:ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, चार घायल