Search
Close this search box.

किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस के डॉ जावेद आजाद दूसरी बार जीते ,समर्थकों में जश्न का माहौल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न हुआ ।मालूम हो की कांग्रेस पार्टी इस सीट पर फिर एक बार जीत हासिल करने में सफल रही है ।कांग्रेस उम्मीदवार डॉ जावेद आजाद ने दूसरी बार जीत हासिल किया ।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम को 59675 वोट से हरा कर लगातार दूसरी बार जीत हासिल किया है ।

गौरतलब हो की बारिश की वजह से सुबह कुछ देर से मतगणना प्रारंभ हुआ। मालूम हो की आठवें राउंड तक जेडीयू के मुजाहिद आलम बढ़त बनाए हुए थे लेकिन उसके बाद की गिनती में वो पिछड़ते चले गए और हार का अंतर बढ़कर 59675 मत पहुंच गया।मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को 402470,जेडीयू को 342795 वोट ,जबकि एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमान 309012 मत प्राप्त हुआ है ।

हार के बाद जनता दल यूनाइटेड के खेमे में मायूसी देखी गई वही कांग्रेस के नेता और समर्थकों में जश्न का माहौल देखा गया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी और जमकर जश्न मनाया है ।

किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस के डॉ जावेद आजाद दूसरी बार जीते ,समर्थकों में जश्न का माहौल

× How can I help you?