किशनगंज लोकसभा सीट पर मतों की गिनती जारी,जेडीयू के मुजाहिद आलम चल रहे है आगे

SHARE:

किशनगंज लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती जारी है ।मालूम हो की किशनगंज सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है ।

पहले राउंड में जनता दल यूनाइटेड के मुजाहिद आलम आगे चल रहे है ।मुजाहिद आलम को 22519,कांग्रेस को 15220 एवम एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान को 12673 मत मिले है ।

चौथे राउंड की गिनती के बाद 

मुजाहिद आलम जदयू 102776,डॉ मो जावेद आजाद, कांग्रेस 86516,अख्तरुल ईमान, एमआईएम 69807 इस तरह मुजाहिद आलम 16260 से आगे चल रहे है 

सबसे ज्यादा पड़ गई