किशनगंज/ प्रतिनिधि
क्लब फुट (जिसे टैलिप्स भी कहा जाता है) वह स्थिति है, जहां एक बच्चा एक पैर या पैरों के साथ पैदा होता है। जो अंदर और नीचे की ओर मुड़ते हैं। शीघ्र उपचार से इसे ठीक करना चाहिए। क्लब फुट में, 1 पैर या दोनों पैर नीचे और अंदर की ओर होते हैं , और पैर का तलवा पीछे की ओर होता है। इसी तरह के जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के 16 माह का बच्चा अजमत रेजा एवं 03 माह के नूर इस्लाम , 03 माह का अंकुश एवं कोचाधामन प्रखंड के 03 माह के खात्तिजा ऐसी ही बीमारी से ग्रसित हैं ।
इन सभी का जन्म से ही पैर मुड़ा हुआ था। जो समय के साथ बढ़ता ही जा रहा था। इसे चिकित्सकीय भाषा में क्लब फुट कहते हैं। सही समय पर इसका ऑपरेशन नहीं करवाने की स्थिति में यह जिंदगी भर अपाहिज बना सकता है।
मामले की जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने जिले में कार्यरत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के डिस्ट्रिक्ट एर्ली इन्वेंशन सेंटर (डीईआईसी) द्वारा इसे जेएलएनएमसीएच भागलपुर में भेजा। जहां इनका सफल ऑपरेशन होगा ।





























