किशनगंज:डीएम के निर्देश पर दो मृतकों के आश्रित को मिली अनुग्रह अनुदान की राशि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कागजिया बस्ती, एवं खगड़ा माछमारा, किशनगंज में हुए हादसे पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगल के निर्देश पर अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज, के द्वारा आपदा विभाग अंतर्गत अनुग्रह अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से मृतकों के आश्रित को भुगतान करवाया गया।


उक्त हादसे में मृतक कागजिया बस्ती, चुड़ीपट्टी, थाना व जिला-किशनगंज के निवासी स्व० ताफशिर आलम (मृत्यु-19.05.2024) की मृत्यु महानंदा नदी, चकला में नहाने के क्रम में डूबने से हुई एवं खगड़ा माछमारा, थाना व जिला-किशनगंज के निवासी स्व० उषा देवी (मृत्यु-21.05.2024) की मृत्यु सर्पदंश से हुई थी।

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार अपर समाहर्ता श्री अमरेंद्र कुमार पंकज के द्वारा त्वरित करवाई करवाते हुए मृतक के आश्रितों को 4 लाख रुपए प्रति मृतक अनुग्रह अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभुक के बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया ।


इससे पूर्व जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया था और संतप्त परिवारों को जल्द से जल्द अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान कराने का निर्देश दिया गया था।

किशनगंज:डीएम के निर्देश पर दो मृतकों के आश्रित को मिली अनुग्रह अनुदान की राशि