परिजनों ने पत्नी पर जताया हत्या का शक
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई ।घटना टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्म गंज पासवान टोली का है। जहा किराए के मकान में रह रहे रामबाबू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया।
मृतक के परिजनों का कहना है की उसकी पत्नी ने ही पहले चाकू से वार कर उसकी हत्या की उसके बाद शव को फंदे से लटका दिया ।मृतक की पत्नी गायत्री देवी फरार बताई जा रही है ।वही कुछ लोगो के द्वारा मृतक के पत्नी गायत्री देवी के घायल होने की बात भी कही गई है लेकिन वो अस्पताल नही पहुंची जिससे शक गहरा गया ।
मृतक रामबाबू के परिजनों ने बताया की गायत्री देवी का अवैध संबंध किसी से था जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई ।रामबाबू की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।सदर अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ।पुलिस फिलहाल मामले के जांच में जुटी हुई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा ।