फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के लहसनगंज के रहने वाले अजय मंडल का तेरह साल का लड़का रविवार सुबह से ही घर से लापता है।तेरह साल का बालक नीतीश कुमार रविवार सुबह आठ बजे घर से निकला था।
जो लौटकर घर नहीं आया।जिससे परिजन परेशान हैं और सगे संबंधियों के साथ साथ अगल बगल के इलाकों खोजबीन को लेकिन कही लापता हुए नीतीश का कहीं पता नहीं चला है।
मामले को लेकर लापता हुए नीतीश कुमार के चाचा नीरज कुमार भारती ने सिमराहा थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर लापता हुए बालक को खोजने की गुहार लगाई है।मामले को लेकर सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जांच कर इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दी।
Post Views: 1,285