Search
Close this search box.

युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम , मां के नही थम रहे आंसू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के देहलबाड़ी निवासी मो.सुलेमान के जवान बेटे मो. इकबाल 18 की हत्या दिल्ली में होने की सूचना परिजनों को मिलते ही मृतक युवक की माँ आरफा खातून दरवाजे पर ही अचेत होकर गिर गई। परिजनों में कोहराम मच गया। रोने विलखने की आवाज से आसपास के लोग भी मृतक के घर पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से इकवाल की माँ को होश में लाया।

आरफा खातून लगातार तीन दिनों से रोरोकर हर आनेजाने वाले से यही कह रही थी की अंतिम समय मे भी हम बेटे से से बात नहीं कर सकी। आरफा खातून का जवान बेटा छह माह पूर्व रोजगार के लिए घर से मुंबई गया था। मुंबई से इकवाल एक माह पूर्व दिल्ली आ गया था और दिल्ली स्थित शादरा गौतमपुरी में एक फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था।

इसी बीच बीते शुक्रवार रात तकरीबन साढ़े नो बजे मो. इकवाल एक होटल से भोजन कर अपना डेरा लौट रहा था की रास्ते मे गोतमपुरी गली नम्बर पांच में दो बदमाशों ने इकवाल से मोबाइल छिनने लगा, जिसपर इकबाल ने विरोध किया तो अज्ञात बदमाशों ने चाकू से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था, जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है।

युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम , मां के नही थम रहे आंसू

× How can I help you?