Search
Close this search box.

किशनगंज:एनएच 327ई पर दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर में चालक गंभीर रूप से घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिलशाद

गलगलिया थाना के क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327ई पर दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हुआ। टक्कर इतना जोरदार था की इसमें एक ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गया है। गलगलिया थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार  सिलीगुड़ी अररिया मुख्य सड़क पर अररिया की ओर से सिलीगुड़ी की तरफ जा रही सोयाबीन लदी एक राजस्थान नंबर की ट्रक की एनएच 327 ई पर मधनिषेध कार्यालय के समीप सड़क पर आगे आगे जा रही एक और ट्रक के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

उक्त ट्रक का एक 22 चक्का ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गया। टक्कर इतनी भयंकर थी की वाहन के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में लदी हुई की सोयाबीन सड़क पर बिखर गई। उक्त दुर्घटना में सोयाबीन लदी का गाड़ी संख्या आरजे 01जीबी 8945 है वही दूसरी ट्रक जिसमें सोयाबीन तेल लोड थी उस गाड़ी की संख्या यूपी 14 जेटी 4647 है।

दोनों वाहनों के बीच आपस में हुई भिड़ंत से इतनी तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। एनएच 327 ई पर सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण सहित गलगलिया थाने के थाना प्रभारी राहुल कुमार मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के भीतर फंसे हुए चालक को गंभीर हालत में कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वहीं गंभीर हालत में इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरगंज भेजा दिया गया। स्वस्थ केंद्र ठाकुरगंज के द्वारा प्राथमिक उपचारोपरांत बेहतर इलाज के सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया है।

किशनगंज:एनएच 327ई पर दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर में चालक गंभीर रूप से घायल

× How can I help you?