किशनगंज लोक सभा चुनाव में 18 लाख से अधिक मतदाता 12 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज लोकसभा सीट पर शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है ।मालूम हो की मतदान कर्मियो को ईवीएम मशीन लेकर रवाना किया गया। बताते चले की 18 लाख 22 हजार 860 मतदाता 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे । सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है ।

मतदाताओं में असमंजस की स्थिति देखी जा रही है ।मालूम हो की जेडीयू से मुजाहिद आलम,एआईएमआईएम से अख्तरुल ईमान और कांग्रेस पार्टी से डॉ जावेद आजाद मैदान में है ।प्रचार प्रसार समाप्ति के उपरांत सभी उम्मीदवार डोर टू डोर प्रचार में जुटे हुए है ।मतदान को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने उम्मीदवारों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है।

आज की रात उम्मीदवारों के लिए कयामत की रात से कम नहीं है ।लोकसभा क्षेत्र में कुल 1636 मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमे 258 संवेदन शील बूथ घोषित किया है ।वही तमाम मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलो की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो ।मतदान को लेकर जिले में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है ।

किशनगंज लोक सभा चुनाव में 18 लाख से अधिक मतदाता 12 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला