टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित कुवाड़ी से बुधवार की रात ट्रेक्टर चोरी कर भागने का मामला प्रकाश में आया है।बताया जाता है कि ट्रेक्टर चोरी कर तीन व्यक्तियों ने ट्रेक्टर पर बैठकर ट्रेक्टर चलाकर भाग रहा था।तबतक ट्रेक्टर मालिक बासुदेव हरिजन की नींद खुली और वे शोर मचाया हल्ला सुनकर ग्रामीणों ने दौड़ा तो देखा ट्रेक्टर पर तीन लोग थे।ट्रेक्टर लेकर भागने के दौरान ग्रामीणों ने पीछा किया।तबतक चोरों ने ट्रेक्टर छोड़कर भागने लगा।

भागने के दौरान एक चोर गिर गया।जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया।ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये चोर से पूछताछ करने के बाद ट्रेक्टर एवं चोरी के आरोपी युवक को टेढ़ागाछ थाना में पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पीड़ित ट्रेक्टर मालिक बासुदेव हरिजन ग्राम बभनगामा द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है।
थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया ट्रेक्टर मालिक बासुदेव हरिजन के लिखित आवेदन पर इस घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जाँच की जा रही है।इस मामले में पकड़े गये युवक खादिर जोफर(35) पिता खुर्शीद आलम ग्राम दहगांव थाना सिकटी जिला अररिया के रहने वाले को जेल भेजा गया है।