किशनगंज /ठाकुरगंज
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत दल्लेगांव पंचायत के वार्ड नंबर 9 भवानी गंज वार्ड 9 में आग लगने से दो परिवारों के चार घर जलकर राख हो गए। आग की लपटे इतनी तेज थी की देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया ।
मालूम हो की मोहम्मद जाहिद व जमील अख्तर के घर में अचानक आग लगने से लगभग चार लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।आग के कारणों का पता नही चल पाया है।पीड़ितो ने बताया की मेहनत मजदूरी करके भरण पोषण करते हैं और बेटी की शादी के लिए रूपया जमा करके रखा था वो भी आग में जल गया ।
वही घटना की सूचना के बाद पाठामारी थाना अध्यक्ष आनंद कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका ।वही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित लोगो को हर संभव मदद का भरोसा दिया साथ ही घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को उनके द्वारा दी गई।वही मो रफीक आलम ने कहा की पीड़ित काफी गरीब है और उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए।





























