कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
बिजली विभाग की ओर से बिजली बिल में त्रुटि एवं अन्य समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन एवं सदर प्रखंड भेड़िया डांगी में शिविर का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में बिजली विभाग के जूनियर इंजिनियर चंदन कुमार दास ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन में आयोजित शिविर में बिजली बिल व अन्य समस्या को लेकर सात उपभोक्ताओं ने आवेदन किया।
जिसमें से तीन समस्या का निराकरण किया गया जबकि चार का निष्पादन 15 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। वहीं सदर प्रखंड किशनगंज के भेड़िया डांगी में आयोजित शिविर में छह उपभोक्ताओं ने आवेदन किया। जिसमें से एक का निष्पादन किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में पड़े आवेदनों की त्वरित कार्रवाई की जाती है। इस मौके पर बिजली विभाग के कई कर्मी मौजूद थे।
Post Views: 114