आस्था: बाबा तपेश्वर नाथ शिवालय काजीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने परहुआ विधिवत उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल। सोनू कुमार भगत


छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा तपेश्वर नाथ शिवालय परिसर जीर्णोद्धार कार्य पुरा होने के बाद शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया गया। पशु चिकित्सालय के समीप अवस्थित शिवालय में महाशिवरात्री के अवसर पर इसका उद्घाटन एसीसी सिमेंट के सुपौल एसपीए डीएस इंटरप्राइजेज धर्मशीला देवी ने फीता काटकर किया।

मौके पर कंपनी के एरिया इंचार्ज मनीष श्रीवास्तव, बिहार सरकार नगर विकास विभाग के अपर सचिव पटना मनोज कुमार, बीडीओ रितेश कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। एसपीए धर्मशीला देवी ने बताया कि एसीसी समाजिक भागीदारी का निर्वहन करते हुए सार्वजनिक आवश्यकताओं में अपना योगदान देती है।

इसके तहत बाबा तपेश्वर नाथ शिवालय सहित परिसर की चाहरदिवारी, जमीन पक्कीकरण के अलावे ग्रिल गेट व लाइटिंग का कार्य कराया गया है। श्रद्धालुओं के बीच इस शिवालय की मान्यताए प्रसिद्ध व सुखद है। सच्चे दिल से की गई कामनायें बाबा तपेश्वर नाथ जरुर पुरा करते हैं। बताया कि शिवालय का जीर्णोद्धार कार्य होने के बाद श्रद्धालुओं को अब यहां पुजा अराधना करने में सहुलियत होगी। मौके पर मौजूद अतिथि एवं शिवभक्तों ने शिवालय का जीर्णोद्धार कार्य कराने के लिए कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर राजकुमार भगत राजु, मंजेश कुमार यादव, मीना कुमारी, प्रदीप यादव, विपीन यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

आस्था: बाबा तपेश्वर नाथ शिवालय काजीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने परहुआ विधिवत उद्घाटन

error: Content is protected !!