किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत चटर्जी/निसार अहमद
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रजिस्ट्री ऑफिस के समीप मंजूर लॉज में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई ।घटना की जानकारी स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद सुचना पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजय अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज कर अग्रतर कारवाई में जुट गए है ।
मृतक की पहचान एखलाख आलम उम्र 36 साल पिता मोहिउद्दीन उम्र करीब 35 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर दिघलबैंक के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि एखलाख बीते कई माह से बहादुरगंज में किराए के कमरे में रहकर डिलीवरी बॉय का कार्य किया करता था.
मृतक के परिजनों ने पुलिस के समक्ष हत्या कि शंका व्यक्त करते हुए मामले की गंभीरता से छानबीन का अनुरोध किया है. थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक कुमार रंजय ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है. फिलवक्त पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया गया है वहीँ सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जाँच की जा रही है.उन्होंने बताया की जांच के बाद ही हत्या या आत्म हत्या की जानकारी मिल सकेगी।
