किशनगंज /प्रतिनिधि
भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्य समिति बैठक दीनदयाल उपाध्याय नगर धरमगंज, जिला कार्यालय भाजपा में आयोजित किया गया ।बैठक की अध्यक्षता अंकित कौशिक जिला अध्यक्ष ने की वहीं मुख्य रूप से अमन निषाद प्रदेश मंत्री एवं जिला अध्यक्ष सुशांत गोप बैठक में मौजूद रहे ।
बैठक में युवा मोर्चा संगठन प्रभारी के नाते बिजली सिंह एवं सभी मंडल अध्यक्ष के द्वारा मंडल कार्यसमिति एवं चुनाव पूर्व संगठन को ऊर्जावान बनाने हेतु कई कार्यक्रम तय किया गया ।आगामी 12 जनवरी युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाएगी जिसमें किशनगंज से सैकड़ो कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना होंगे जहां पर जनप्रतिनिधि युवा सम्मेलन में बिहार प्रदेश के हजारों जनप्रतिनिधि के साथ युवा मोर्चा युवा दिवस मनाएगी।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि किशनगंज में युवा दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें मठ मंदिरों की सफाई दलित बच्चों के बीच पुस्तक वितरण खेल प्रतियोगिता और विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी आयोजित किया जाएगा तथा 4:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के नाते युवाओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।
बैठक में जिला महामंत्री साहिल कुमार,जिला महामंत्री गणेश सिंह,जिला उपाध्यक्ष शिवम साहा, विवेक साहा,किसलय सिन्हा, कौशल आनंद, विश्वजीत कुमार, किशन मोदक, लक्ष्मण झा बिट्टू शाह, पांडव सिंह, जयदीप, विशाल और दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।