किशनगंज /प्रतिनिधि
टाउन थाना पुलिस ने शातिर शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। मालूम हो की शहर के छेदी बगान निवासी शराब धंधेबाज राकेश सोनार को टाउन थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया है। तेज तर्रार एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव को गुप्त सूचना मिली थी की राकेश बंगाल से शराब लेकर शहर में पहुंचने वाला है जिसके बाद श्री यादव ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया।
वही धर्मशाला रोड के निकट से उसे खदेड़ कर दबोच लिया गया। बताते चले की राकेश पूर्व में भी जेल जा चुका है ।यही नहीं वो शराब की डिलिवरी देने के लिए दिन में अलग और रात में अलग स्कूटी का इस्तेमाल करता था ताकि वो पुलिस को चकमा दे सके।
लेकिन इस बार उसकी किस्मत खराब थी और वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।गिरफ्तार धंधेबाज के पास से तीन बोतल अंग्रजी शराब,16 हजार से अधिक नकदी ,स्कूटी,मोबाइल बरामद किया गया है। वही पुलिस ने मेडिकल जांच करवाने के बाद उसे जेल भेज दिया है।