पुल निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू,ग्रामीणों को आवागमन में होगी सहूलियत

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

बिहार बंगाल को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण मझिया पुल के निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा ।मालूम हो कि 2017 में आए विनाश कारी बाढ़ में पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद से लगातार स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण की मांग की जा रही थी।पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार आंदोलन भी किया गया था ।जिसके बाद अब पुल निर्माण की कवायद शुरू हो चुकी है।

बुधवार को सदर विधायक कमरुल हुदा,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान सहित अन्य लोगो ने स्थल का निरीक्षण किया ।विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि सांसद से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों का प्रयास था कि पुल का निर्माण हो लेकिन कुछ बाधाएं थी जिसे दूर कर लिया गया है और अब जल्द ही पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा।

मालूम हो कि इस पुल के बन जाने से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 34 के नागरिकों के साथ साथ बंगाल से किशनगंज शहर आने वाले लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ईदू हुसैन,फैसल अहमद,जय नारायण यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई