बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र में पति के द्वारा पत्नी की हत्या कर पेड़ पर लटकाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना के साथ ही बहादुरगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा आरोपी पति को हिरासत में लेकर अग्रतर कार्यवाही मे जुट गयी है। वहीँ मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार घटना स्थल पहुंच कर तहकीकात में जुटे हुए हैं।
बताते चले की नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 04 स्थित गुणा चौरासी कब्रिस्तान के समीप पेड़ से लटकी हुई महिला की लाश पर लोगों की नजर पड़ी। जहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।
वहीँ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेड़ से लटकी हुई लाश जमीन से सटी हुई थी जहां प्रथम दृष्टया घटना हत्या का प्रतीत होता है जिसे मार कर लटका दिया गया था। वहीँ लाश की शिनाख्त पिंकी बेगम पति दिलशाद आलम के रूप में हुई है जो कब्रिस्तान के समीप ही स्थित अस्पताल चौक के समीप अपने घर में अपने बच्चों एवं परिजनों के साथ रहती थी।
मृतक के मायके पक्ष के परिजनों ने पति द्वारा हत्या का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि मृतका की शादी 8 साल पहले अस्पताल चौक के समीप के दिलशाद आलम के साथ हुई थी। जहां मृतका को 4 बच्चा भी है।वहीँ पति बाहर के प्रदेश में रहता था जो मंगलवार की रात को ही घर आया था। उधर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार ने बताया की मृतका के परिजनों ने उसके पति द्वारा उनकी पुत्री की हत्या कर शव को कब्रिस्तान स्थित पेड़ मे टांगने का आरोप लगाया है। फिलवक्त पुलिस के द्वारा आरोपी पति को अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है वही शव को भी पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर अग्रतर कार्यवाही की जाएगी।




























