किशनगंज/पोठिया/इरफान
पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में दर्ज बहुचर्चित छात्र आत्महत्या कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कांड संख्या 127/25 एससी एसटी एक्ट और हत्या की धाराओं में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त जिशान को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने बुधवार देर रात चौपड़ा थाना क्षेत्र के कच्चाकली गांव में छापेमारी कर जिशान को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पहाड़कट्टा थाना लाया गया है।
जहां पुलिस द्वारा उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि पुलिस ने बीते दिनों आरोपी के घर पर इश्तहार भी चिपकाया था और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगातार जुटी हुई थी।




























