भारत–नेपाल सीमा पर एसएसबी–एपीएफ की संयुक्त गश्ती एवं समन्वय बैठक, नशा रोकथाम पर बनी सहमति

SHARE:

टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल 12वीं बटालियन, फतेहपुर के द्वारा नेपाल ए.पी.एफ के साथ संयुक्त गश्ती अभियान एवं समवाय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। यह संयुक्त गतिविधि सीमा स्तंभ संख्या 151 के समीप संपन्न हुई, जिसमें दोनों देशों के सुरक्षा बलों के अधिकारियों एवं जवानों ने भाग लिया।

एसएसबी की ओर से सहायक कमांडेंट जगदेव सिंह, उप निरीक्षक तारापदा बिस्वास सहित 06 अन्य जवान उपस्थित रहे। वहीं नेपाल ए.पी.एफ की ओर से डीएसपी दिनेश कुमार श्रेष्ठ, उप निरीक्षक रमेश कुमार बोहरा, उप निरीक्षक सुदामा गौतम सहित 06 अन्य जवान बैठक में शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ बनाना रहा।

बैठक के दौरान विशेष रूप से मद्यपान एवं मादक द्रव्यों के सेवन और तस्करी की रोकथाम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने माना कि सीमावर्ती इलाकों में नशे से जुड़ी गतिविधियां सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाती हैं, इसलिए इस पर संयुक्त प्रयास आवश्यक है। इस क्रम में आपसी आसूचना के आदान-प्रदान, त्वरित सूचना साझा करने और संदिग्ध गतिविधियों पर मिलकर कार्रवाई करने पर सहमति बनी।

समन्वय बैठक में वर्तमान सीमा परिदृश्य की समीक्षा करते हुए एपीएफ नेपाल के डीएसपी दिनेश कुमार श्रेष्ठ ने बताया कि फिलहाल नेपाली क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था पूरी तरह से सामान्य है। उन्होंने कहा कि नेपाल ए.पी.एफ भारत के सुरक्षा बलों के साथ निरंतर सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में आपसी समन्वय से समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट जगदेव सिंह ने कहा कि भारत–नेपाल सीमा पर शांति, सुरक्षा और आपसी सौहार्द बनाए रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

एसएसबी और एपीएफ के बीच नियमित संयुक्त गश्ती और समन्वय बैठकें सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। विशेषकर नशा तस्करी, मद्यपान और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ दोनों बल मिलकर प्रभावी कार्रवाई करेंगे। किसी भी प्रकार की सूचना के त्वरित आदान-प्रदान और हर संभव सहयोग के लिए एसएसबी सदैव तत्पर है। बैठक के पश्चात दोनों पक्षों के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र में गश्ती भी की गई, जिससे सीमावर्ती गांवों में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई