रुईधासा दुर्गा पूजा कमेटी को जिला स्थापना दिवस के मौक़े पर डीएम ने किया पुरस्कृत

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज रुईधासा दुर्गा पूजा कमेटी को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।मालूम हो कि जिला स्थापना दिवस पर
वर्ष 2025 मे दुर्गा पूजा सर्वोच्च अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान बुधवार को किशनगंज जिले का 36 वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिया गया है। इस दौरान डीएम विशाल राज ने पूजा कमेटी के सचिव कुंदन सिंह, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार झा, धनंजय जायसवाल को यह सम्मान सौपा है। जिला प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपए का चेक सौपा है।

जिसे हासिल कर पूजा कमेटी मे हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया। बता दें कि
बेहतर सज्जो सजावट,आकर्षक पंडाल, मूर्ति,शांतिपूर्ण वातावरण मे पूजा संपन्न कराने को लेकर मिला प्रथम पुरुस्कार दिया गया है।कमेटी के संरक्षक राजेश दुबे ने कहा कि यह गौरव का क्षण है और आने वाले समय में और बेहतर आयोजन किया जाएगा एवं कमेटी के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र है।

साथ ही जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है। वहीं अध्यक्ष गौरव कुमार व सचिव कुंदन सिंह ने बताया कि हमने पूजा के दौरान जिला प्रशासन का सभी गाइड लाइन को बखूबी धरातल पर उतारा था।जिसके कारण पूजा हर बार की भांति आकर्षक का केंद्र बन था। जिसके कारण लोगों ने पूजा के दौरान भर पूर आनंद लिया था। वहीं पुरस्कार मिलने पर युवा उद्यमी सुनील दफ़्तरी, संजय जैन,सुशांत गोप, संजय सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष हबीबउर रहमान,विहिप के जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी,प्रकाश राय ने कमेटी को बधाई दिया है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई