किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज जिला आज अपना 36 वा स्थापना दिवस समारोह मना रहा है।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का डीएम विशाल राज, सांसद डॉक्टर जावेद आजाद, विधायक कमरूल हुदा व नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।इसके बाद गुब्बारे भी उड़ाए गए।मालूम हो कि शहीद अशफाक उल्लाह खान स्टेडियम में दो दिनों तक अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर डीएम विशाल राज ने कहा कि जिले को 36 वर्ष पूरे होने पर हम सभी विकास की ऊंचाइयों को छूने के लिए अग्रसर है।सदियों से चली आ रही आपसी भाईचारा को आगे भी बनाए रखा जाएगा।सांसद डॉक्टर जावेद आजाद ने कहा कि किशनगंज को जिला बनने में कई लोगों की भूमिका अहम थी।उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए।सांसद ने कहा कि यहां के लोग मिलजुलकर रहते है।यहां की भाईचारगी शुरू से ही मिशाल है।विधायक कमरूल हुदा व नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।मंच संचालन तानिया सिंह कर रही थी। कार्यक्रम में डीडीसी पीके झा,एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज,एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार,डीपीआरओ कुंदन कुमार,आदि मौजूद थे। उद्घाटन के बाद डीएम ,सांसद,विधायक ,नगर परिषद अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगवाए गए स्टॉल का जायजा लिया।डीएम ने कई स्टॉल की सराहना भी की।
अलग अलग विभागों के 36 स्टॉल लगे थे
स्थापना दिवस को लेकर विभिन्न विभागों के 36 स्टॉल लगाए गए थे।जिसमें डीआरडीए,बैंक, स्वास्थ्य विभाग, एसएसबी 12वीं बटालियन ,कृषि विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण,बाल संरक्षण, जीविका, शिक्षा विभाग,आईसीडीएस,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य,एसडीआरएफ,अंचल कार्यालय, जीविका ,विधिक सेवा प्राधिकार आदि के स्टॉल लगाए गए थे। कृषि विभाग के 14 स्टॉल लगाए गए थे।
सेल्फी पॉइंट रहा आकर्षण का केंद्र
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूरा स्टेडियम परिसर सजा हुआ था।कई विभागों के स्टॉल तो लगाए गए थे ही।साथ ही कुछ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे।कृषि विभाग व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा बनाया गया सेल्फी पॉइंट भी लोगों की आकर्षण का केंद्र था।सेल्फी पॉइंट में कई सेल्फी लेते नजर आए।
नृत्य के जरिए सांस्कृतिक धरोहर की दी गई प्रस्तुति
स्थापना दिवस कार्यक्रम के उद्घाटन व स्टॉल निरीक्षण के बाद दोपहर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई।दोपहर में स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में नृत्य के जरिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम सबको लुभा रहा था।
विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लगाए गए स्टॉल की डीएम ने की सराहना
स्टेडियम परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टालों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा भी स्टॉल लगाए गए थे।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर की मौजूदगी में स्टॉल लगाया गया था।जिसमें निशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया और कानूनी जानकारी लोगों को दी गई।उक्त स्टॉल की डीएम श्री राज ने सराहना की।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम की दी गई जानकारी
शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक 25 प्रतिशत कमजोर वर्ग व अलाभकारी समूह के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के प्रावधान की जानकारी डीआईओ नासिर हुसैन की उपस्थिति में संभाग प्रभारी प्रेम कपूर के द्वारा आम लोगों को दी जा रही थी।ताकि वे लाभान्वित हो सके।इसके नामांकन की प्रक्रिया 31जनवरी तक चलेगी। इसकी प्रस्तुति ज्ञान दीप पोर्टल के माध्यम से दी गई।प्रसूति में शिक्षक इन्हेसार राही,तुली कुमारी, रितिका दास,प्रियंका कुमारी,सोनम कुमारी,किरण पांडे आदि मौजूद रही।
स्टेडियम परिसर में सुरक्षा के थे इंतजाम
स्थापना दिवस को लेकर स्टेडियम परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।स्टेडियम के मुख्यद्वार से लेकर पूरे परिसर में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।आसपास पास के थानों की पुलिस को भी सुरक्षा व्यव्स्था में लगाया गया था। महिला सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी।




























