पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित

SHARE:

संवाददाता/किशनगंज

जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा के सफल एवं कदाचार-मुक्त आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में ब्रीफिंग आयोजित की गई।

मालूम हो कि परीक्षा दिनांक 18.01.2026 एवं 21.01.2026 को दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02:30 बजे से 04:30 बजे तक निर्धारित है। इस परीक्षा में किशनगंज जिला अंतर्गत लगभग 8000 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। किशनगंज जिला मुख्यालय में कुल 03 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहाँ सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की चेकिंग, फ्रिस्किंग एवं बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त परीक्षा संपन्न हो सके। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

ब्रीफिंग में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनरेटर की व्यवस्था प्रत्येक केंद्राधीक्षक द्वारा की जाए।

जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किया कि प्रश्नपत्र केवल परीक्षार्थियों की उपस्थिति में एवं निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप खोले जाएँ। साथ ही सीटिंग प्लान के अनुपालन को लेकर भी विस्तृत ब्रीफिंग दी गई।

परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घंटा पूर्व से फ्रिस्किंग के उपरांत प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला दंडाधिकारी/महिला बल तथा पुरुष परीक्षार्थियों की तलाशी पुरुष दंडाधिकारी/पुरुष बल द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि वे परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा कमी पाए जाने पर त्वरित व्यवस्था कराएँ।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हाल के वर्षों में जिले में आयोजित अधिकांश परीक्षाएँ कदाचार-मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हैं तथा प्रश्नपत्र लीक से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके बावजूद बिहार राज्य कतिपय घटनाओं के कारण बदनाम होता रहा है, जिससे हम सभी की पहचान भी प्रभावित होती है।

उन्होंने कहा कि परीक्षा कराना मात्र एक औपचारिक कार्य नहीं, बल्कि अत्यंत संवेदनशील दायित्व है, जिस पर बिहार की अस्मिता एवं सरकार की साख निर्भर करती है। इस कार्य में की गई किसी भी प्रकार की चूक—चाहे जानबूझकर हो या अनजाने में—गंभीर परिणाम उत्पन्न कर सकती है। अतः सभी पदाधिकारी नए सिरे से पूर्ण सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।

पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि माफिया, संगठित गिरोह एवं असामाजिक तत्व प्रश्नपत्र लीक करने का प्रयास करते रहते हैं, इसलिए किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष बल देते हुए निर्देश दिया कि यातायात के कारण किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में कोई कठिनाई न हो। साथ ही फ्रिस्किंग व्यवस्था को सख्ती से लागू करने, परीक्षा से एक दिन पूर्व सभी होटल, लॉज एवं अन्य संदिग्ध स्थलों की सघन जाँच तथा सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भीड़, फोटोस्टेट दुकान, इंटरनेट कैफे एवं अन्य दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सुनीता कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता ब्रजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्वेतम दीक्षित सहित पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई