रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया गया वितरण 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

इडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर सैकड़ों बेसहारा और जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया। तेघरिया स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ0 इच्छित भारत के नेतृत्व में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड में निर्धन वृद्धों और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए ,जिससे लोगों को राहत मिली। रेड क्रॉस के लोगों को चिन्हित कर जरूरतमंदों को कम्बल बाटें । इस अवसर पर रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ0 इच्छित भारत ने कहा कि इस भीषण ठंड में जरूरतमंदों की मदद करना उन्हें ठंड से बचना मानवीय धर्म है । यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि कोई भी ठंड में असहाय न रहे।

ऐसे सामाजिक और सेवा कार्य समाज में आपसी सहयोग, करुणा और सद्भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से जरूरतमंदों को राहत मिलती है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। रेड क्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा ने कहा कि रेड क्रॉस के द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा । अलग अलग स्थानों में जाकर वृद्धों और असहाय लोगों तक पहुंचकर उन्हें कम्बल देने का संकल्प आगे भी जारी रहेगा ।मालूम हो कि उद्योग सह पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के सहयोग से रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा अभी तक अलग अलग वार्डो में हजारों लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है ।

इस अवसर पर सौरभ कुमार सुमित साहा सुदामा राय प्रवीर प्रसुन्न हेमंत चौधरी गगन साहा परमानंद यादव सोहन मंडल पंचानंद सिंह रेड क्रॉस के सदस्य व कई सामाजिक संगठन के सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई