किशनगंज/प्रतिनिधि
जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में अवैध इंट्री के मामले में पटना से सीआईडी की विशेष टीम बुधवार को ठाकुरगंज पहुंची थी। टीम ठाकुरगंज थाना थाना क्षेत्र में एक मामले की जांच कर रही है।इस मामले में गुरुवार को एसपी संतोष कुमार ने कहा कि पटना से सीआईडी की टीम एक मामले की जांच के लिए किशनगंज पहुंची थी।
एसपी ने कहा कि उक्त मामले में टीम के द्वारा किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।जो भी केस सीआईडी को मिलता है,उसके अनुसंधान के लिए टीम आती है।अभी तक सीआईडी के संदर्भ में गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।इधर जानकारी के अनुसार टीम ठाकुरगंज थाना कांड संख्या 174/2025 की गहन जांच कर रही है, जो जीरणगछ टोल प्लाजा के निकट हुई मवेशी लूट की घटना से जुड़ी है।
टीम लूट के पीछे सक्रिय माफियाओं, उनके गिरोह की संरचना और पहले कार्रवाई न होने के कारणों की जांच कर रही है। जांच पूरी होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम जल्द अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट पटना मुख्यालय को सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय होगी।वहीं एसपी श्री कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध चाहे किसी भी प्रकार का हो, उस पर हर हाल में अंकुश लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिले में सक्रिय संगठित अपराध प्रवृत्ति के बदमाशों पर सख्ती से नकेल कसने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने कहा कि माफिया चाहे किसी भी प्रकार के हो,चाहे इंट्री माफिया हो या किसी अन्य किस्म के संगठित अपराध से जुड़े तत्व हो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
ऐसे बदमाशों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष रूप से गंभीर अपराधों में संलिप्त बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा और कड़ा किया जाएगा। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और आम जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।




























