विद्यालय के बच्चो को शतरंज खेल का दिया गया प्रशिक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

चेस-इन-स्कूल योजना के तहत विद्यालयों में जिला शतरंज संघ द्वारा चेस क्रॉप्स के सहयोग से इच्छुक विद्यार्थियों को शतरंज खेल की नि:शुल्क जानकारी देना प्रारंभ कर दी गई है,ताकि वे इस रोचक अंतर्राष्ट्रीय खेल को सीखकर अपने भविष्य उज्ज्वल बना सकें। इस सूत्र में गुरुवार को डे मार्केट स्थित आशालता मध्य विद्यालय में एक निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार दास के आग्रह पर इस दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर में संघ के मानद महासचिव श्री दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ श्री कर्मकार, संयुक्त सचिव रोहन कुमार एवं सहायक सचिव रुद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से इस शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को शतरंज खेल की जानकारी दी।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमुख श्री कर्मकार ने सूचित किया कि इस कार्यक्रम में मोहम्मद सरफराज खान, आशीष कुमार, जिगर कुमार, मोहम्मद नसीम, देव कुमार सिंह, समीर आलम, शक्ति पांडे, मोहम्मद एजाज, आदित्य कुमार सहित लगभग 100 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर विद्यालय के शिक्षकवृंद यथा सुदीप्त दास, चुनुक लाल किस्कू, मृदुला वर्मा, शिवानी सिन्हा, गोदावरी कुमारी, मोहम्मद रेजाउल्लाह, रूबी जायसवाल, गीता कुमारी, अतहर हसन एवं कुछ स्थानीय लोग उपस्थित थे।

विद्यालय के बच्चो को शतरंज खेल का दिया गया प्रशिक्षण