किशनगंज /सागर चन्द्रा
गाय की रस्सी में फंस जाने से एक महिला की अंगुली कट कर शरीर से अलग हो गई। पोठिया थाना क्षेत्र के कोल्था पंचायत स्थित खोक्साबाड़ी गांव में घटित घटना के वक्त पीड़िता अनवरी खातून अपनी गाय को खेत में चारा खिलाने के लिए ले जा रही थी। उसने गाय के गले में बंधी रस्सी को पकड़ रखा था। लेकिन गाय अचानक भड़क गई और भागने लगी।
मवेशी को काबू करने के दौरान नायलॉन की रस्सी उसकी अंगुली में फंस गई थी। मवेशी के द्वारा जोरदार झटका दिये जाने से अनवरी की अंगुली कट कर शरीर से अलग हो गई। जिससे अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे परिजन कटी अंगुली को साथ लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन अनवरी की कटी हुई अंगुली को फिर से जोड़ने का दबाव बनाने लगे। लेकिन सदर अस्पताल में समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।