अररिया /अरुण कुमार
मरीज की मौत के बाद नाराज परिजनों ने जमकर बवाल किया है ।दरअसल पूरा मामला फारबिसगंज ईश्वर दयाल हॉस्पिटल का है जहा नरपतगंज के दरगाही गंज के वार्ड 5 के निवासी कृष्ण मोहन यादव को फारबिसगंज के ईश्वर दयाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जहा चिकित्सकों के द्वारा सुई दवाई दी और इलाज के बाद उन्हें घर ले जाने की बात कही गई डॉक्टर के द्वारा । मृतक के भतीजे ने बताया की घर ले कर पहुंचने के बाद उनकी तबियत अचानक और बिगड़ गई जिसके बाद फिर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी ।
घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगो के द्वारा अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया गया ।स्थानीय लोगो ने कहा की यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस अस्पताल की लापरवाही से किसी मरीज की मौत हुई है।
अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते है। वही तोड़फोड़ का फायदा इस बीच कुछ उचक्को के द्वारा उठाया गया और अस्पताल के कैश काउंटर से लगभग 1 लाख रुपए लेकर फरार हो गए जो सीसीटीवी कैमरा में कैद है। वही हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझा कर लोगो को शांत करवाया गया ।पुलिस का कहना है की अगर लिखित शिकायत की जाती है तो विधि सम्मत कारवाई की जाएगी ।