झाड़ फूंक के चक्कर में पड़कर सर्पदंश पीड़िता की जाते जाते बची जान,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

झाड़फूंक के चक्कर में पड़ जाने से एक सर्पदंश पीड़िता की जान पर बन आई। हालांकि पीड़िता के परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां लगातार विषरोधी दवा दिये जाने के बावजूद उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

चिकित्सक और कर्मी उसे जीवनदान देने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार घरेलू कार्य करने के दौरान चाकुलिया निवासी 50 वर्षीय दीपू रानी दास पति मिंटू कुमार दास को विशैले सांप ने डंस लिया था। पीड़िता के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद परिजन उसे झाड़फूंक के लिए पड़ोस के एक तांत्रिक के पास ले गये।

तांत्रिक भी सांप के जहर उतारने का दावा कर तरह तरह के स्वांग रचाने लगा। काफी देर तक चले नाटकीय घटनाक्रम के कारण सांप का जहर दीपू रानी के शरीर में फैलने लगा और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।

पीड़िता की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखकर तांत्रिक ने अपने हाथ खड़े कर लिये और उसे अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। घटना के बाद परिजन दीपू रानी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उसका इलाज जारी है।

झाड़ फूंक के चक्कर में पड़कर सर्पदंश पीड़िता की जाते जाते बची जान,अस्पताल में भर्ती