किशनगंज /प्रतिनिधि
डीएम तुषार सिंगला के निदेशानुसार एडीएम अनुज कुमार के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में आंतरिक संसाधन समिति की बैठक आहूत की गई।आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में राजस्व संग्रहण के बिन्दु पर विभागवार समीक्षा हुई।
वाणिज्य कर,परिवहन, खनन,निबंधन,राष्ट्रीय बचत ,नगर परिषद किशनगंज,नगर निकाय बहादुरगंज व ठाकुरगंज, विधिक मापक,सहकारिता,विद्युत,मत्स्य, उत्पाद, वन,कृषि,औषधि निरीक्षक,स्वास्थ्य से संबंधित कार्यों ,प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह आदि के बिन्दु पर उनके पदाधिकारियों द्वारा कृत कार्रवाई से अवगत कराया गया।
उनके कार्यों की समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता(राजस्व) ने राजस्व संग्रह में वृद्धि समेत अपने संसाधनों को चिन्हित कर राजस्व वसूली का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया। वाणिज्य कर ,खनन,मत्स्य ,सहकारिता विभाग के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि करने का निर्देश हुआ।
बैठक में उपस्थित सहायक आयुक्त ,राज्य कर को अपने संसाधनों को चिन्हित कर टैक्स संग्रहण में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया। वही खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में जब्त वाहन को राजसात कर नीलामी प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश हुआ।अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया गया।जबकि सरकारी भूमि के संरक्षण समेत निबंधन कार्य हेतु सभी निबंधन कार्यालय को अपर समाहर्त्ता ने दायित्व निर्वहन का निर्देश दिया।
बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों को राजस्व वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।उक्त बैठक में सभी अंचल अधिकारी व राजस्व संग्रह करने वाले विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।





























